साप्ताहिक M.C.Q. // WEEKLY M.C.Q. BY 12/07/2020
* हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत ,
जो चीन के राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान करता है उसे अपराध मन गया है
इस कानून के खिलाफ चीन की सरकार हांगकांग की राष्ट्रीय कानून में दखल दे सकती है
ऑस्ट्रेलिया इस कानून के खिलाफ अपनी प्रत्यर्पण को कैंसल करता है
जो कानून हांगकांग की विधायिका ने 41: १ के बहुमत से पारित किया है
नोट :- लीज का मतलब किसी भी वास्तु ,सामान ,जमीन ,राज्य व देश को 10 से 15 साल,या उससे अधिक अवधि के लिए ले रहे हो।
*प्रथम अफीम युद्ध 1842 के बाद चीन ने होंगकोंग को ब्रिटैन को सौप, जबकि 1898 में ब्रिटैन ने हांगकांग को 99 वर्ष के लिए लीज पर ले लिया था
* ANTIBODY का निर्माण इम्युनिटी सिस्टम की मजबूती से होता है ,जितना ज्यादा हमारे शरीर का इम्युनिटी सिस्टम मजबूज होगा , रोगो से लड़ने की शक्ति उतनी अधिक होगी,
इसका ये मतलब बार इम्युनिटी सिस्टम मजबूज हो गया तो जीवन भर डोबवारा नहीं जरूरत नहीं पड़ेगी,अगर ऐसा हो तो जीवन भर कोई भी बीमार न हो
* एनकाउंटर की अगर बात की जाये तो ,
इस शब्द का प्रयोग हमारे संविधान में कहि भी नहीं किया गया है
पुलिस तब तक किसी पर गोली नहीं चला सकती जब तक उस पर कोई भी खतरा न हो , CRPC की धरा ४६ में पुलिस को आत्मरक्षा के लिए गोली चलाने का अधिकार लिखा है
वर्ष 2014 में जस्टिस R. M. लोढ़ा और जस्टिस रोहिसन नरीमन ने इसके विषय में 16 विन्दु दिए थे
* तुर्की के राष्ट्पति रेसेप एरदोगन ने हागिया सोफिया को संघ्रालय के स्थान पर मस्जिद में तब्दील करने का फैसला लिया है जबकि ग्रीक ने इसका उलंघन करते हुए कहा की ये UNESCO के नियमो का उलंघन है जबकि ऐसे 1930 में संग्रालय में कन्वर्ट किया गया था जबकि ऐसे आम जनता के लिए 1935 में ओपन किया गया था।
*नागालैंड की सीमाय उत्तर में अरुणचल ,पूर्व में म्यांमर ,दक्षिण में मणिपुर और पश्क्षिम ,उत्तर में असम मिलती है ,कुल क्षेत्रफल 16578 का 9% ही मैदानी है इसकी स्थापना 1 दिसंबर 1963 को हुआ था जबकि माउंट सरमाती(3840) इसकी सर्वोच्य छोटी है.
*जूनोटिक वायरस जानवरो ,जीवाणु विषाणु या परजीवी के मध्यमं से फैलता है ,जीका,मरेलिया एबोला,HIV-AIDS,रेबीज ,COVID-19, जूनोटिक संक्रमण से फैलता है , वर्ष 2018 में एक ग्लोबल प्रोजेक्ट लांच किया गया था अगले १० वर्षो में उसे विकशित करने का लक्ष्य किया गया था,आज के समय में 260 वायरस की जानकारी है जबकि यह ०.1% है
*रीवा सोलर प्लांट में 1500 हेक्टेयर में विस्तृत 250 मेगावाट के ३ यूनिट है यह CLEAN TECHNOLOGY FUND मिला है WORLD BANK SE,
इसका प्रयोग २४% दिल्ली मेट्रो और 76% मध्य प्रदेश की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा किया जायेगा
*वर्चुअल क्लाइमेट एक्शन मीटिंग सकी आध्याक्ष्या यूरोपीय संघ ,चीन और कनाडा द्वारा की गयी है
क्लाइमेट से निपटने के लिए भारत ने 2005 से 2014 के बीच में अपनी जीडीपी की तुलना में 21% की कमी की है
UNFCCC के तहत पेरिस समझौते को पूर्ण रूप सेलागु करने की बात की गयी है
* रूबेला वायरस जिसे जर्मन खसरा भी कहा जाता है जिससे शरीर पर दाने निकलना ,सर दर्द ,लाशिका ग्रंथि जैसे बीमारी होती है अगर जन्मजात्त बीमारी की बात करे तो बहरापन,मोतियाबिंदु,मानसिक मंदता और ह्रदय विकृति आदि जबकि इसके लक्षण २ से ३ सप्ताह में दिखाई पड़ते है
FOR SUPPORT THIS PAGE DONATE WHAT YOU WANT
PAYTM OR GOOGLEPAY NUMBER= 9695500382
PHONEPAY NUMBAR= 9695500382
ACCOUNT HOLDER NAME= AJEET KUMAR
ACCOUNT NUMBER= 36609315710
IFSC CODE= SBIN0007191
BRANCH= GOHARI, PHAPHAMAU ,PRAYAGRAJ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें