1.मौलिक अधिकारों के संरक्षक के रूप में कौन कार्य करता है?
– उच्चतम तथा उच्च न्यायालय
2. परमाणु बम किस पर आधारित है? – नाभिकीय
विखण्डन पर
3. हाइड्रोजन बम किस पर आधारित है? –
नाभिकीय संलयन पर
4. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहते हैं? – शुष्क
बर्फ
5. प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा होता
है? – हीरा
6. झूठा सोना किसे कहते हैं? – आयरन सल्फाइड को
7. मार्श गैस का प्रमुख रचक कौन होता है? –
मीथेन
8. पेंसिल लैड किसे कहते हैं? – ग्रेफाइट को
9. रॉक साल्ट किसका अयस्क है? – सोडियम का
10. प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र क्या होता है? –
[CaSO4]2H2O
11. कॉफी में क्या पाया जाता है? –
कैफीन नामक प्यूरीन
12. शुद्ध जल का pH मान कितना होता है? – 7
13. दूध का pH मान कितना होता है? – 6.6
14. आग बुझाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? –
कार्बन-डाइऑक्साइड
15. मौलिक कर्त्तव्यों का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद
में किया गया है? – अनुच्छेद 51 (A)
16. राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों का उद्देश्य
किस प्रकार के राज्य की स्थापना करना है? –
लोक कल्याणकारी राज्य की
17. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों को किस देश
से लिया गया है? – आयरलैंड
18. भारतीय संविधान के अंतर्गत
कल्याणकारी राज्य की आवधारणा किस
अनुच्छेद में वर्णित है? – 99 में
19. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व
भारतीय संविधान के किस अध्याय में वर्णित हैं? –
चतुर्थ
20. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेद में वर्णित हैं?
– 36 से 51 तक
21. राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों का उद्देश्य क्या
है? – आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर आर्थिक
★★★★★★★★★★★★★★★★★★
🔰 Share @Railway_Ntpc_Group_D_Ssc
★★★★★★★★★★★★★★★★★★
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें