सेवा में
श्रीमान उपप्रभागीय अधिकारी ( S.D.M.)
सोरांव , प्रयागराज , उत्तर प्रदेश
विषय :- सरकारी नाली तोड़ने के सम्बन्ध में।
महोदय जी ,
निवेदन है कि प्रार्थी शेष कुमार पटेल स्व० सीताराम पटेल निवासी ग्राम- बेचू का पूरा ,गोहारी , थाना- सोरांव व तहसील सोरांव ,जिला - प्रयागराज का शांत प्रिय नागरिक है। प्रार्थी के गांव में सन 1994 में चकबंदी द्वारा चकमार्ग व नाली हेतु गांव के किसानो को सिचाई व गांव के पानी के हेतु छोङा गया था। प्रार्थी के गांव के ही बुद्धू पटेल , शिव कुमार पटेल उर्फ़ लाले , एवं राजू पटेल पुत्रगण स्व० रामलखन पटेल , राज कुमार पटेल स्व० रामसुचित पटेल तथा शिवचरन पटेल स्व० भैयाराम पटेल गांव के बहुत ही शोरे पुष्ट एवं दबंग किस्म के आदमी है ये सभी लोग एक राय होकर नाली तोड़ दिए है जबकि खड़ंजा बिछा हुआ है। शिवचरन पटेल ने नाली में पिलर बना लिया है जिससे की किसानो को सिचाई में असुविधा हो रही है तथा गांव का पानी भी निकलने में परेशानी हो रही है पानी निकलने का मार्ग भी बंद कर दिया गया है इस सम्बन्ध में प्रार्थी ने एक प्रार्थना -पत्र पुलिस चौकी में दिनांक 25 /10/2020 को दिया था मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की थी चौकी में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से चौकी में फ़ोन आया था उसके बाद भी आज तक कोई करवाई नहीं हुई। पानी निकलने की असुविधा के कारण लोग सड़क पर पानी डालते है जिससे आय दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी के गांव की नाली खुलवाने की कृपा करे,एवं उक्त लोगो के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे।
संल्गनक -
1 . पूर्व प्रार्थना- पत्र की छायाप्रति।
प्रतिलिपि प्रेषित :- प्रार्थी
प्रतिलिपि प्रेषित :- शेष कुमार पटेल
1. श्रीमान उपप्रभागीय अधिकारी
2. जिलाधिकारी प्रयागराज
3. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज
4. श्रीमान पुलिस महानिदेशक
5. श्री योगीआदित्यनाथ जी (माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें