"न हि कश्चित्क्षणमपि जातु तिष्ठत्यकर्मकृत्। कार्यते ह्यश: कर्म सर्व प्रकृतिजैर्गुणै:।।"
" अर्थ- कोई भी व्यक्ति कर्म किए बिना नहीं रह सकता। सभी प्राणी प्रकृति पर निर्भर करते हैं और प्रकृति अपने अनुसार हर व्यक्ति से कर्म करवाती है और उसके फल भी देती है।
26 फरवरी 2019 को, भारतीय वायु सेना के 12 मिराज 2000 जेट्स ने नियंत्रण रेखा पार की और बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद संचालित आतंकवादी शिविर पर हमला किया। भारतीय मीडिया ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान लगभग 300+ आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय सैन्य विमानों ने मुजफ्फराबाद के पास उनके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और "एक पेलोड जारी किया" जो बालाकोट के पास उतरा। इसके बाद, पाकिस्तान ने अपने स्वयं के जेट विमानों को तैयार करके भेजा लेकिन स्थिति में कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें