गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

28 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ


तं तथा कृपयाविष्टमश्रुपूर्णाकुलेक्षणम्‌ ।
विषीदन्तमिदं वाक्यमुवाच मधुसूदनः 

भावार्थ : संजय बोले- उस प्रकार करुणा से व्याप्त और आँसुओं से पूर्ण तथा व्याकुल नेत्रों वाले शोकयुक्त उस अर्जुन के प्रति भगवान मधुसूदन ने यह वचन कहा॥

 28 February Famous People Birth (28 February को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति) 1944 – भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक रवीन्द्र जैन का जन्म हुआ था. 1913 – हिन्दी के प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं सम्पादक पंडित नरेंद्र शर्मा का जन्म हुआ था

ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 28 फ़रवरी वर्ष का 59 वाँ दिन है। साल में अभी और 306 दिन शेष हैं। (लीप वर्ष में 307 दिन)

28 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1991 - खाड़ी में युद्ध विराम लागू।
  • 1992 - भारत एवं ब्रिटेन के बीच आतंकवाद के विरुद्ध सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर।
  • 1994 - अफ़्रीका ने नामीबिया को पोर्ट एन्क्लेव बालिस बे सुपुर्द किया।
  • 1996 - क्लिंटन प्रशासन ने पाकिस्तान को 35.6 करोड़ डॉलर के हथियार आपूर्ति न करने का फैसला किया।
  • 1999 - कोलीन प्रेसकोट एवं एंडी एल्सन (ब्रिटेन) ने 233 घंटे 55 मिनट तक गुब्बारे की मदद से आकाश में रहने का विश्व रिकार्ड बनाया।
  • 2003 - नामीबिया के राष्ट्रपति सैम नुजोमा भारत की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे, भारत की स्थायी सदस्यता वाला विधेयक अमेरिकी संसद में पेश।
  • 2005 - मिलियन डालर बेबी को चार आस्कर पुरस्कार।
  • 2006 - फिलीपींस में आपातकाल लागू करने का मामला न्यायालय पहुँचा।
  • 2008 -
    • वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने आर्थिक समीक्षा संसद में पेश की। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल टी.पी. राजेश्वर ने 'वैट' विथेयक की अपनी मंज़ूरी दी।
    • नेपाल में सरकार और संयुक्त मधेशी लोकतांत्रिक मोर्चा के बीच शांति समझौता हुआ।

28 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति


28 फ़रवरी को हुए निधन

28 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें