डेंगू वायरस और वोल्वेचिया बैक्टीरिया का फुल विश्लेषण // KNOW ALL ABOUT DENGU VIRUS AND VOLVACHIYA BACTIRIYA
* OPEN THIS LINK
[[https://www.facebook.com/Ak-dairy-102040424666977/]]
JOIN MY PERSONAL FACEBOOK BLOG TO READ ALL ARTICLE IN DESCRIPTIVE AY
*डेंगू बुखार बहुत तीब्र बुखार होता है अगर सही समय पर उपचार किया गया तो आदमी की जान भी जा सकती है
*यह डेंगू वायरस से होता है यह वायरस एडीज एजिप्टी प्रजात के मादा मक्छरो से फैलता है
*डेंगू वायरस 4 प्रकार के होते है जो एडीज एजिप्टी नमक मच्छर की स्लाइवा में होते है मच्छर के काटने पर स्लाइवा से वायरस से निकल कर इंसानो से खून में मिल जाते है और यह और यह अपना विकास कर इंसानो के मौत का कारण बनता है
* इस वायरस से सर दर्द , जोड़ो मे दर्द,चक्क्ते पड़ना ,मांस पेशियों में खिचाव आदि समस्ये उत्त्पन्न हो जाती है
*हड्डियों में टूटन जैसा भुखार या इसे हड्डी तोड़ बुखार कहते है
*डेंगू के काटने से प्लेटलैस में बहुत तेजी से कमी आती है और मृत्यु हो जाती है
*अब तक इसकी कोई वैक्सीन नहीं बन पायी है इसलिए इससे बचाव महत्वपूर्ण है
*दूसरे विश्व युध्य के बाद यह तेजी से लगभग 110 देशो में फ़ैल चूका है
*आज प्रयतत 50 से 100 मिलियन लोग डेंगू से बीमार होते है
*WHO के अनुसार दुनिया में 39 करोड़ मामले सामने आते है जिसमे से 9.6 करोड़ मामले स्पस्ट रहते है
*बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग में आज विश्व भर में डेंगू ने अपना पैर तेजी से पसर लिया है
*ज़्यादा गर्मी वाले इलाकों में मच्छर के काटने से होने वाला वायरल रोग.
जो लोग वायरस के साथ दूसरी बार संक्रमित होते हैं उन्हें गंभीर रोग विकसित होने का अधिक खतरा होता है.
लक्षणों में तेज़ बुखार, सिरदर्द, चकत्ते और मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द शामिल है. गंभीर मामलों में, गंभीर रक्तस्राव और सदमे की स्थिति हो सकती है, जो जानलेवा भी सिद्ध हो सकती है.
उपचार में तरल पदार्थ और दर्द-निवारक भी शामिल होता है. गंभीर मामलों में अस्पताल में देखभाल की आवश्यकता होती है.
*भारत में 2018 में इस बीमारी की संख्या 1 लाख थी 2019 में 1.5 लाख थी इस बीमारी पर नियंत्रण पर तमाम शोध किये जा रहे है
*इसी तरह विज्ञानिको का कई समूह वर्ल्ड मॉस्किटो प्रोग्राम के तहत कई ऐसे संभव प्रयास कर रहा है
*सतत प्रयासों से यह प्या चला की वोल्वेचिया नमक बैक्टीरिया इसे संक्रमित कर सकता है एडीज मक्छर के अंदर से डेंगू वायरस का प्रभाव ख़तम हो जाता है और उसके काटने पर डेंगू वायरस नही होता है
*वर्ष 2008 में ऑस्ट्रेलिया के शोध में एक अनुशंधान समूह WMP द्वारा एडीज मक्छरो में वोल्वेचिया नामक बैक्टीरिया पर शोध किया गया और यह निष्कर्ष निकला की वोल्वाचिया एडीज मक्छरो के प्रभाव को ख़तम कर देता है जिससे डेंगू के प्रभाव को रोका जा सकता है
*वोल्वेचिया से संक्रमित एडीज मक्छरो को 2011 में ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड नामक इलाके में छोङ दिया गया और पाया गया की डेंगू के संक्रमण में तेजी से कमी आयी है यह शोध फिर से 2016 में इंडोनेशिया में भी किया गया
*वोल्वेचिया एक प्रकार का इंट्रासेल्युलर बैक्टीरिया है जो मुख्या रूप से ऑथोपोड प्रजाति के जीवो और कीटो से संक्रमित है
*वोल्वेचिया का इंट्रासेल्यूर वैटीरिया एडीज के 65% कीटो को संक्रमित करता है लेकिन इसमें एडीज एजिप्टी वैक्टीरिया शामिल नहीं है
*अगर वोल्वेचिया मच्छरों को सेसंक्रमित मच्छरों के साथ प्रजनन कराया जाये तो वोल्वेचिया मच्छरों की संख्या में बृद्धि होगी और धीरे -धीरे वोल्वेचिया मच्छरों में बढ़ोत्तरी होगी और सभी डेंगू मच्छर का प्रभाव काम हो जायेगा क्योकि वोल्वेचिया नामक बैबेक्टीरिया से संक्रमित हो जायेगे
*इंडोनेसिया के योग्यकर्ता को 24 कलस्टर में बाट कर प्रयोग किया गया और 77% में कमी आयी है डेंगू के मरीजों में और यह डेंगू से बनने वाली मानव श्रृंखला को भी ब्रेक करने में उपयोगी साबित होगा।
FOR HELP THIS PAGE DONATE THIS PAGE @99 ONLY
AC. NUMBER= 36609315710
GOOHLEPAY OR PHONEPAY OR JIOPAY NUMBAR= 9695500382
IFSC CODE= SBIN0007191
BRANCH= GOHARI , PHAPHAMAU , PRAYAGRAJ
25 Years UPSC IAS/ IPS Prelims Topic-wise Solved Papers 1 & 2 (1995-2019) Paperback – https://www.amazon.in/gp/product/9389187389
Patanjali Spirulina Capsule with Amla 60 Tabs (Pack of 1)
- Made with the purest form of 100% natural spirulina powder
- Rich source of Vegetarian Protein, Vitamins and Minerals
- Rich in vegan bio-available Iron to improve haemoglobin level
Zandu Neem pure herbs, for hair and skin wellness- 60 Veg capsules
- 100 percent veg
- Improves skin health
- Purifies blood
- Good for metabolism
- Pure extracts from Zandu - keeps your daily health perfect from the goodness of Ayurveda
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें