दुनिया का सबसे बुद्धिमान आदमी कौन था चाणक्य ,आइंस्टीन या कोई और ?
लोग दुनिया में सबसे बुद्धिमान ब्यक्ति आइंस्टीन को मानते है लेकिन आइंस्टीन भी अपना गुरु किसी और को मानते है वो कहतें है कि निकला टेस्ला के बिना दुनिया के बहुत से इन्वेंशन संभव नहीं थे जो हमेशा किसी न किसी रूप में आइंस्टीन की सहायता किया करते थे अगर भारत की बात किया जाये तो जो अविष्कार आज के समय में किया जा रहा है 15 वी , 16 वी या 17 वी सदी के जो भी अविष्कार हुए है उसे हमारे ऋषियो ने हज़ारो वर्षो पहले हमारे वेदो या पुराणों में बहुत पहले ही किया जा चूका है महान राजनीतिज्ञ और विद्वान चाणक्य का उदाहरण सबसे आगे है
जैसे हवाईजहाज की बात करे तो वो भी हमारे देश में ही हुआ था उसके कई वर्षो बाद राइट ब्रदर्स ने किया जिन्हे हवाई जहाज के इन्वेंशन का खिताब दे दिया गया , बहुत से इन्वेंशन जिन्हे हमारे देश से ख़तम करके विदेशियों ने अपने नाम करा लिया ,और भारती संस्कृत को हमेशा से ही ख़तम करने का प्रयास किया गया। आज भी भारत जैसे इन्वेंशन और बुद्धिमान लोग दुनिया में नहीं हुए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें