सरकारी नौकरीओ में सुधार करना होगा जो लोग 80000 से 90000 या 1 लाख तक की या उससे एडमिट सैलरी पाते है और कोई काम नहीं करते उन्हें उनके उस पद से हटा के नए युवा को वो पद देना होगा साथ ही उस एक आदमी की जगह 3 से 4 नए लोगो को जब देनी चाहिए जिससे काम भी सही तरिके से हो और काफी हद तक बेरोजगारी को ख़तम किया जाना चाहिए लोगो को ऑनलाइन अर्निंग के लिए भी स्किल डेवलपमेंट की जरुरत है ताकि ऑनलाइन तरिके से देश में दूसरे देशो के के पैसे आ सके , साथ ही सरकार को नयी कम्पनी के द्वारा लोगो को रोजगार देना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात की नौकरीओ में पारदर्शिता बहुत जरुरी है
और दूसरी सबसे बड़ी बात की पापुलेशन पर कण्ट्रोल बहुत जरुरी है ये बेरोजगारी के क्षेत्र में अहम् भूमिका निभाएगा
आज सरकार प्राइवेट करके नौकरीओ की संख्या बड़ा रही है लेकिन क्या या रोजगार लोगो को दशत्व से मुक्ति दे पायेगा क्या लोगो को उनका पूरा हक़ मिल पाएगा इसके बारे में आप अपना सुझाव जरूर दे कमेंट बॉक्स में
जय हिन्द
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें