कांगो में मिले सोने के पहाड़ से क्या कांगो बहुत आमिर देश बन जायेगा ?
*कांगो , डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ कांगो , दोनों जगह के नाम है डेमोकेट्रिक पार्टी ऑफ़ कांगो में मिला है सोने का पहाड़
*अप्प्रोक्स 80% गोल्ड है मिट्टी में
* यहाँ कीबू नामक झील पायी जाती है और सोने की खदान लूनी नामक स्थान पर पाया गया है
*वास्तव में ये कोई पहाड़ नहीं होता बल्कि मिट्टी में पाया जाता है सोना छोटे -छोटे कण रूप में , जो पहले भी कई बार पाया गया हैं
*इसको निकलने और मार्केट तक का खर्च बहुद आता है जो किसी गरीब देश के बस में नहीं होता , इसलिए गोल्ड निकलने वाली कंपानिया इसका आर्डर लेती है गोल्ड निकालने का ,और SMUGGLING करती है और कुछ सरकार को दिखा कर बाकि सब ब्लैक में सेल कर देते है
* इस काम में यहाँ कम्पनिया पास में लोगो की मदत लेती है और दूसरे देश में लेजाकर सेल करती हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें