मंगलवार, 17 नवंबर 2020

17 NOVEMBER आज के दिन होने वाली प्रमुख घटनाएँ


हौसला देती रहीं... मुझको मेरी बैसाखियाँ,
सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।

ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को... आजमाना चाहिए

   आज के दिन होने वाली प्रमुख घटनाएँ 

1405 - शरीफ उल-हाशिम सुलु की सल्तनत स्थापित करता है

* रीता फारिया भारतीय और एशियाई मूल की पहली महिला हैं, जिन्होंने 1966 में मिस वर्ल्ड खिताब जीता

* 1869: दस साल के निर्माण कार्य के बाद स्वेज नहर को यातायात के लिए खोल दिया गया. यह नहर यूरोप को एशिया से जोड़ता है
*  1950 - ल्हामो डोंड्रब को आधिकारिक तौर पर 14 वें दलाई लामा का नाम दिया गया
*  
2019 - की पहली ज्ञात मामले COVID -19 एक 55 वर्षीय आदमी है जो में एक बाजार का दौरा किया था का पता लगाया है वुहान , हुबेई प्रांत , चीन ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें