गुरुवार, 12 नवंबर 2020

भारत के लिए क्‍यों मुश्किल है फाइजर कंपनी की कोविड-19 वैक्‍सीन को लेना



नई दिल्‍ली (ऑनलाइन डेस्‍क)। बीते नौ माह से कोविड-19 की मार झेल रहे विश्‍व के लिए फाइजर कंपनी से आई एक खबर वास्‍तव में सुकून देती है। कंपनी का दावा है कि उसकी बनाई वैक्‍सीन कोरोना वायरस पर 90 फीसद तक कारगर साबित हुई है। ट्रायल से मिले आंकड़ों के बाद कंपनी की तरफ से ये बात कही गई है। इससे जहां एक उम्‍मीद जगी है वहीं एक आशंका ने भी मन में घर कर लिया है। ये आशंका विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के उस बयान के बाद उठी है जिसमें कहा गया है कि इस वैक्‍सीन के लिए कम विकसित देश तैयार नहीं हैं। इसकी वजह संगठन ने जो बताई है उसके मुताबिक इस वैक्‍सीपन को माइनस 70 डिग्री के तापमान में स्‍टोर करने की जरूरत होगी। लेकिन इन देशों में इसको इस तरह से स्‍टोर करने की जरूरी सुविधा ही नहीं है। बिना कोल्‍ड स्‍टोरेज की सुविधा के इस वैक्‍सीन को इन देशों में ट्रांसपोर्ट करना अपने आप में जोखिम भरा कदम होगा।

आपको यहां पर ये भी बता दें यूनिसेफ अगले वर्ष तक करीब एक अरब वैक्‍सीन और इससे जुड़ी चीजों के रख-रखाव के लिए खुद को तैयार कर रहा है। यूनिसेफ की तरफ से कुछ समय पहले ये बात कही गई थी कि कोविड-19 की वैक्‍सीन सामने आने के बाद इसको दूसरे देशों में भेजने के लिए ये तैयारी की जा रही है। इसके लिए जरूरी चीजों की भी खरीद की जा रही है। वैश्विक स्‍तर पर इस काम को जल्‍द अंजाम दिया जा सके, इसके लिए संगठन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है। इसके बाद भी डब्‍ल्‍यूएचओ के क्षेत्रीय कार्यालय ने जिस बात की आशंका जताई है उसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है

प्रोफेसर जुगल किशोर के मुताबिक भारत में कई बीमारियों की वैक्‍सीन को माइनस 20 डिग्री के तापमान पर रखा जाता है। यदि भारत फाइजर की दवा को लेने का रिस्‍क लेता भी है तो ये देखना होगा कि सामान्‍य तापमान पर ये वैक्‍सीन कितने घंटे तक सही रह सकती है। भारत में इस्‍तेमाल होने वाली कुछ वैक्‍सीन 4-6 घंटे तक इस्‍तेमाल की जा सकती हैं। फाइजर की वैक्‍सीन के लिए भारत को कई स्‍तर पर बड़े पैमाने पर काम करना होगा। भारत में कोविड-19 की वैक्‍सीन के ट्रायल से संबंधित सवाल पूछे जाने पर उन्‍होंने बताया कि ये फिलहाल तीसरे चरण में पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि मार्च 2021 तक भारत में वैक्‍सीन सामने आ जाएगी।


TO SUPPORT THIS PAGE AND MY FAMILY CONDITION  ,PLEASE DONATE AS YOUR WISH 

ACCOUNT HOLDER NAME= AJEET KUMAR 
ACC. NUMBER = 36609315710   ( SAVING ACCOUNT)
IFSC CODE = SBIN0007191
BRANCH = BECHU KA PURA ,GOHARI ,SORAON , PRAYAGRAJ 

GOOGLEPAY OR JIOPAY OR PHONEPAY OR PAYTM = 9695500382

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें