पिछले कुछ महीनो में क्रिप्टो क्रिप्टोकोर्रेंसी में जो क्रांति आयी है उसने एक तरफ तो सबको चौका दिया है वही दूसरी तरफ इस करेंसी में इन्वेस्ट करने वालो को करेंसी ने मालामाल कर दिया है
कुछ महीनो में क्रिप्टोकोर्रेंसी का प्राइस 3 लाख से 45 लाख पहुंच गया है जिसने सबको चौका दिया और तब से यह करेंसी संदेह के दायरे में भी आ गयी लेनिन कुछ दिनी में इस करेंसी की कीमत 45 लाख से 29 लाख पहुंच गयी क्योकि एलान मस्क ने जब से पेमेंट क्रिप्टोकोर्रेंसी में लेने से मना कर दिया और बड़ी-बड़ी संस्था ने जब इस पर संदेह जताया और जांच की मांग की , तब से लेकर 1 सप्ताह में इसके पैसे में 16 लाख की कमी आयी है और लोगो को एक संदेह में डाल दया है संदेह के दायरे में आने से इन्वेस्टर ने भी अपना पैसा निकलना सुरु कर दिया और अब अचानक से हो रहे इस रेट में कमी से सब हैरान है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें