सोमवार, 24 मई 2021

भारत में टिड्डी दल के हमले की चेतावनी फिर से जारी कर दी गयी है

 


भारत में टिड्डी दल के हमले की चेतावनी फिर से जारी कर दी गयी है

1= desert locust



2=Migratory locust



3=Bombay locust



4=Tree locust



भारत में पाए जाने वाले टिड्डी की 4 प्रजातियाँ है जिनका मिनिमम 4 से 8 करोड़ का झुण्ड होता है जो एक दिन में काम से काम 35 हज़ार लोगो का खाना खा सकती है वैज्ञानिको के अनुसार वातावरण में परिवर्तन की वजह से इनकी संख्या बढ़ती जा रही है टिड्डिओं के अकस्मित हमले से आने वाली परिस्थितिओ से उबरने के लिए टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है टिड्डी संघटन यानि (लवो) के कामो में शुमार है कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के वनस्पति संरक्षण एवं संग्रह निदेशालय के अंतर्गत आता है मौजीदा समय में इसका मुख्यालय फरीदाबाद में है आम तौर पर भारत इनके बचाव के लिए हवाई वाहन व दवा झिडकाव से टिड्डिओं पर निजाद प लेता है 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें