सोमवार, 17 मई 2021

जल्द ही शुरू की जाएगी बोर्ड की परीक्षा

 


 आज की ताजा रिपोर्ट देखा जाये तो आज उत्तर प्रदेश में 10505 कोरोना के नये केश आये वही उप मुख्यमंत्री का कहना है की सरकार माध्यमिक शिक्षा परिषद और विश्वविद्यालय /डेग्री कॉलेज के एग्जाम को लेकर सक्रीय है और पूरी संभावना है की एग्जाम होंगे और 20 के बाद ये फैसला लिया जायेगा की कैसे एग्जाम कराना है क्योकि 57 लाख विद्यार्थी को एग्जाम देने है ऐसे टाइम में ये एक चैलेंज होगा सरकार के लिए की कैसे केस को भी कम से कम हो और सभी परीक्षार्थी आसानी से एग्जाम दे सके और कोई प्रॉब्लम न आये एग्जाम के समय की एग्जाम को बीच में ही रोका जाये

सभी समस्याओ की मध्य नजर रखते हुए जल्द ही सरकार यह फ़ैसला लेगी की कब से विद्यार्थीओ का एग्जाम प्रारम्भ कराया जाये 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें