गुरुवार, 27 मई 2021

यास के इस मंजर ने सबको डरा दिया जो अब पुरे उत्तर भारत को अपने चपेट में ले लिया है

 


   यास तूफान की वजह से करोडो लोग बेघर हो गए है बंगाल और ओडिशा की सभी ट्रेन रद्द कर दी गयी है बिहार और झारखण्ड की कुछ ट्रेन रोक दी गयी है जहा सभी बचाव दाल लगातार हालत को सुधारने में लगे है वही तूफ़ान से तवाही काफी ज्यादा हुई है हलाकि अब तूफ़ान का आतंक थोङा सा कम हुआ है लेकिन लोगो के लिए परेशानिया अभी काम नहीं हुयी है  जगहों पर लैंड स्लाइड भी हुआ , लेनिन हमारे देश के जवानो  ,NDRF, लोकल प्रसासन भी बहुत मदत कर रहI 

     यास के इस मंजर ने सबको डरा दिया जो अब पुरे उत्तर भारत को अपने चपेट में ले लिया है खरीफ की फसल चौपट हो गयी है जो कई राज्यों की आवा गमन को भी बाधित कर चूका है ट्रेनें बंद कर दी गयी है और दूसरी तरफ से कोरोना ने देश को बदहाल बना रखा है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें