गुरुवार, 27 मई 2021

जल्द ही होंगे उप बोर्ड के एग्जाम पूरी तैयारी कर ली गयी है एग्जाम की ( दिनेश शर्मा= शिक्षा मंत्री)

     

   
     जैसे की हालातो को मध्य नजर रखते हुए कोरोना के आय दिन आने वाले मरीजों में आयी कमी की सफलता ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगो को उम्मीद जगी है की ब्यवस्था पहले की तरह नार्मल हो जाएगी और जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महामारी पर प्रतिबन्थ लगाया है सराहनीय है
     हमने एग्जाम की पूरी तैयारी कर ली है एग्जाम सेण्टर भी बनाये जा चुके है 8 हजार के ऊपर एग्जाम सेण्टर है जिससे की एग्जाम आसानी से कराया जा सके COVID-19 की महामारी को देखते हुए स्टूडेंट की पूरी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जायेगा और कोशिस होगी की जल्दी से रिजल्ट घोषित करने का काम किया जायेगा जल्द ही 2 से 4 दिन में जरुरी मीटिंग की जाएगी और अंतिम फ़ैसला सुना दिया जायेगा और 99% उम्मीद है की हम एग्जाम को सफलता पूर्वक करने में सफल होंगे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें