रविवार, 23 मई 2021

कैसे ओलिंपिक पदक विजेता से जेल की कोठरी तक पहुंचे सुशील कुमार ( ओलिंपिक पदक विजेता)

 



     दिल्ली की स्पेशल फाॅर्स ने सुशील कुमार को दिल्ली से किया गिरफ्तार जो की मई दिन से सुशील कुमार अपने दोस्त अजय के साथ कई दिन से गायब थे जिनकी कई लोकेशन पंजाब पोलिस की भी पंजाब में मिली थी लेनिन सुशील कुमार जो की ओलिंपिक पदक विजेता है जिनकी लास्ट लोकेशन भटिंडा में मिली थी लेकिन सुशील वहा से भी पुलिस के हाथ नहीं लगे बता दे आपको की सुशील कुमार पर एक रेसलर की हत्या का आरोप है सुशील कुमार ने बचने के लिए अपने कई ठिकाने बदले जिसकी वजह से उन पर 1 लाख का इनाम था और उनके दोस्त अजय पर 50000 का इनाम था जो उनके साथ हमेशा रहता था जब पुलिस सेल को पता चला की सुशील दिल्ली से उत्तराखंड की तरफ रवाना हुआ है और उसे एवेरेस्ट-टी टोल प्लाजा पर उसकी CCTV  फुटेज मिली तो पुलिस सख्त हो गयी 


जब पोलिस ने छापा मारा तो फिर नाकाम रही पोलिस पकड़ने में उत्तराखंड में भी कई ठिकानो पर छापा मारा गया लेनिन सुशील का कहि पता न चला अलग अलग नंबर से और व्हाट्सप्प कालिंग के द्वारा बात कर रहे थे उत्तराखंड के बाद फिर उनकी लोकेशन दिल्ली में मिली लेनिन फिर पुलिस के हाथ निराशा लगी जिनकी लोकेशन अधिकतर भटिंडा मोहाली और जालंधर में मिल रही थी पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल की टीम छापेमारी कर रही थी लेनिन सफलता स्पेशल सेल टीम को मिली दिल्ली से निकल कर मेरठ जाते हुए वो उत्तराखंड गए थे जहा पर उन्होंने कई आश्रम में ठहरे थे और वह भी उन्होंने मदत मांगी थी लेनिन पुलिस की पूछताछ पर आश्रम के लोगो ने कहा की उन्हें नहीं पता था की सुशील कुमार ने हत्या भी की है हाइकोर्ट ने उनकी बेल को ख़ारिज कर दिया था जिसके बाद से वो अपना लोकेशन लगातार बदलते रहते थे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें